Loading... NEW!

Work From Home: नौकरी का नहीं कोई ठिकाना? तो घर बैठे शुरू करें यह काम और कमाई ₹35000 महीना

Work From Home: आज के समय में नौकरी पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। कभी कंपनी बंद, कभी सैलरी लेट, तो कभी अचानक निकाल देना। ऐसे में बहुत से लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा काम मिल जाए जो घर बैठे हो, जिसमें किसी डिग्री या ज्यादा अनुभव की जरूरत न हो और जिससे हर महीने एक तय कमाई होती रहे। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको तीन बिल्कुल यूनिक वर्क फ्रॉम होम काम बता रहे हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोग नहीं बताते और जिनसे महीने के करीब ₹35000 तक कमाई की जा सकती है।

लोकल दुकानदारों के लिए WhatsApp Catalog मैनेजमेंट का काम

आज गांव हो या शहर, लगभग हर दुकानदार के पास स्मार्टफोन और WhatsApp जरूर है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि WhatsApp Catalog कैसे बनाया जाता है और उससे ग्राहक कैसे बढ़ाए जाते हैं। ऐसे में आप घर बैठे दुकानदारों के लिए उनका WhatsApp Catalog बनाने और मैनेज करने का काम कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ इतना करना होता है कि दुकानदार के प्रोडक्ट की फोटो लेना या उनसे मंगवाना, सही नाम और दाम लिखना और उसे WhatsApp Business में अच्छे से सेट करना।

इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी टेक्निकल कोर्स की जरूरत नहीं होती। अगर आपको मोबाइल चलाना आता है तो आप यह काम आसानी से सीख सकते हैं। एक दुकानदार से आप महीने के 3000 से 5000 रुपए चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास 8 से 10 दुकानदार भी हो गए तो ₹30000 से ₹35000 महीना आराम से कमाया जा सकता है। यह काम आपको Justdial, Indiamart और Google Maps पर लोकल दुकानदारों को कॉल करके मिल सकता है।

Online Form Filling और Document Correction सर्विस

सरकारी और प्राइवेट कामों में आज भी लोगों को फॉर्म भरने में बहुत दिक्कत होती है। आधार अपडेट, पैन कार्ड सुधार, स्कॉलरशिप फॉर्म, एग्जाम फॉर्म या बैंक से जुड़े फॉर्म, हर जगह लोग गलती कर देते हैं और फिर परेशान होते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट चेक करने की सर्विस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कंप्यूटर या मोबाइल, इंटरनेट और थोड़ी सावधानी की जरूरत होती है।

इस काम में एक फॉर्म भरने के 100 से 300 रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप दिन में 10 से 15 फॉर्म भी भरते हैं तो महीने की कमाई ₹30000 के आसपास पहुंच सकती है। यह काम आपको CSC Digital Seva Portal, Apna CSC और Digital India Service जैसी वेबसाइट से सीखने और काम लेने में मदद मिलती है। गांव के लोग और छोटे शहरों के लोग इस सर्विस के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Voice Typing और Audio to Text Conversion का काम

बहुत से लोग लिखने में तेज नहीं होते, लेकिन बोलना सबको आता है। आज कई कंपनियां और यूट्यूब क्रिएटर अपने ऑडियो या वीडियो को लिखित रूप में बदलवाना चाहते हैं, जिसे ट्रांसक्रिप्शन या ऑडियो टू टेक्स्ट कहा जाता है। आप यह काम घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं। इसमें आपको ऑडियो सुनकर उसे सही हिंदी या इंग्लिश में टाइप करना होता है।

इस काम में ना तो ज्यादा पढ़ाई चाहिए और ना ही कोई बड़ा सॉफ्टवेयर। बस साफ सुनना और ठीक से टाइप करना आना चाहिए। एक घंटे के ऑडियो के 500 से 1000 रुपए तक मिल जाते हैं। अगर आप रोज 1 से 2 घंटे का काम भी कर लेते हैं तो महीने में ₹35000 तक कमाना संभव है। यह काम आपको Rev, GoTranscript, और TranscribeMe जैसी वेबसाइट पर मिल सकता है, जहां से आप सीधा घर बैठे काम शुरू कर सकते हैं।

घर बैठे काम शुरू करने से पहले क्या ध्यान रखें

कोई भी वर्क फ्रॉम होम काम शुरू करने से पहले यह समझना जरूरी है कि शुरुआत में थोड़ा समय लग सकता है। पहले महीने में कम कमाई हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ेगा और काम समझ में आएगा, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी वेबसाइट या व्यक्ति को काम के बदले पैसे पहले ना दें। असली काम में पैसे मिलते हैं, मांगे नहीं जाते।

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। वर्क फ्रॉम होम काम से होने वाली कमाई व्यक्ति की मेहनत, समय और समझ पर निर्भर करती है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले संबंधित वेबसाइट और नियमों की पूरी जानकारी खुद जरूर जांच लें।

Leave a Comment